नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मानसून के मौसम में बारिश की वजह से सभी लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडता हैं। ज्यादा बारिश होने की वजह से त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचता हैं। त्वचा का ध्यान रखने के लिए तो बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट मिल जाते है। बालों के इस चिपचिपेपन को दूर करने के लिए ज्यादातर लोग बालों को हर दूसरे दिन धोने लगते हैं। जबकि ज्यादा बाल धोने से बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों का चिपचिपापन दूर कर सकते हैं। साथ ही किसी भी साइड इफेक्ट से भी बच सकते हैं।
नींबू का रस
नींबू में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की चिपचिपाहट को कम करने में बहुत मददगार होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस एक नींबू का रस निकालकर पानी में मिलाना है और फिर इस पानी को बालों पर लगाना है। इससे बाल साफ हो जाएंगे।
एप्पल साइडर विनेगर
अगर आपके घर में विनेगर है तो इसका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक भाग एप्पल साइडर विनेगर को दो भाग पानी में मिलाएं और फिर इससे बाल धोएं। एप्पल साइडर विनेगर बालों के पीएच स्तर को संतुलित करता है और चिपचिपेपन को हटाता है।एप्पल साइडर विनेगर
एलोवेरा जेल
बालों का चिपचिपापन दूर करने का ये सबसे आसान तरीका है। इसके लिए बस शैंपू के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर बाल धोएं।
टी ट्री ऑयल
इसमें पाए जाने वाले तत्व बालों से अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करते हैं। शैंपू में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाकर बाल धोने से चिपचिपाहट दूर होती है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा बालों के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और बालों को साफ और मुलायम बनाता है। बाल धोने से पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा को शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।