Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

होली पर ट्राई करें ये कपड़े, दिखेंगी वैरी ब्यूटीफुल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दोस्तों होली नजदीक आ रही है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे की होली पर अखिर पहने क्या तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऑउटफिट्स जो होली पर आपको दिखाएंगी वेरी अट्रैक्टिव..

सबसे पहले हम बात करेंगे सूट सलवार की

15 20

आप चाहें तो होली के दिन सूट ट्राई कर सकती हैं। यह लुक आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। आप कलरफुल सूट पहन कर ट्राई कर सकती हैं। आप सलवार के साथ सिंपल कुर्ती की बजाए डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती भी पहन सकती है। इसके साथ आप सिंपल या कलरफुल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। आप बालों को खुला रख सकती है। कानों और हाथों में कोई एक्सेसरीज पहन सकती हैं।

ट्राई करें लॉन्ग कुर्ती विद प्लाजो

16 18

अपने स्टाइलिश लुक के लिए आप लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो पहन सकती हैं। साथ ही आप कोई जयपुरी जेकेट भी कैरी कर सकती है। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।

ये आउटफिट आपको देका बेहतरीन लुक

17 20

आप होली के दिन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। आप जींस के साथ डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती पहन कर ट्राई करें। लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में झुमके पहन सकती है और चाहें तो आप ​सिल्वर ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी..को भी करें ट्राई

18 20

साड़ी हमारी सांस्कृतिक पहनावा है। चाहें तो आप व्हाइट शाड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। आप होली के ​दिन ब्राइट कलर की साड़ी पहन सकती हैं। आप कानों में झुमके भी पहन सकती हैं और लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस..

19 21

आप चाहें तो जीन्स के शॉर्ट्स भी पहन सकती है। साथ ही इस शॉर्ट्स के ऊपर आप होली के नाम से प्रिंट हुई कोई टीसर्ट या टॉप पहन सकती है। यह लुक आपको थोड़ा बोल्ड लुक देगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img