नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अपने घर की बनीं चीजों की बात ही कुछ और होती है। क्या आपको स्ट्रॉबेरी शेक पंसद है? अगर हां! तो आज हम इसी रेसिपी को आपके संग साझा करेंगे। दरअसल, यह स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बेहद पंसद है। यह शेक एक एनर्जी ड्रिंक का काम भी करता है।
चाहें तो आप इसे ब्रेकफास्ट के समय खा सकते हैं। वहीं, यदि आप इस शेक को बनाने में फ्रेश स्ट्रौबरी का इस्तेमाल करते हैं तो इस ड्रिंक का स्वाद और भी ज्यादा हो जाता है। तो आइए बिना देर किए बनाते हैं इस टेस्टी और हेल्थी ड्रिंक को..
सामग्री
1 कप स्ट्रॉबेरी
1 कप चीज
5 बड़ी चम्मच चीनी
ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक
इसको बनाने से पहले आप ग्राइंडर का जार ले और जार में फ्रैश स्ट्रॉबेरी डाले। इसके साथ ही इसमें 5 चम्मच शक्कर डाले और इन सभी को पीसकर इनका पल्प तैयार कर ले।
अब आप एक ग्लास में स्ट्रौबरी का तैयार किया गया गुदा डाले। अब इसमें ऊपर से ठंडा दूध ग्लास में ही डालें और इन दोनों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें।
- याद रहे कि दूध डालते ही स्ट्रौबरी और दूध को अच्छी तरह से मिलाना बहुत जरूरी है लिजिए आपका यह सुपर टेस्टी स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक तैयार है। अब इसको स्ट्रॉबेरी के टुकड़ों के साथ सजाएं और सर्व करें।