Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarचोरी के माल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

चोरी के माल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

- Advertisement -
  • मंसूरपुर पुलिस ने 48 घंटे में हुई दो चोरियों का किया खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे में क्षेत्र में हुई दो चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गत बुधवार को राहुल कुमार पुत्र ब्रजवीर सिंह निवासी हुसैनपुर बोपाडा बेगराजपुर में स्थित सरकारी शराब के ठेके पर अपनी बाइक द्वारा शराब लेने गया था। उसने अपनी बाइक ठेके के ठीक सामने खड़ी की थी। जब वह शराब लेकर आया तो उसकी बाइक किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इसी क्रम में ग्राम घासीपुरा निवासी हर्षित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार जिनका अपने गांव में एमएस सिंह ट्रेडर्स के नाम पर हाईवे पर कार्यालय है। बुधवार की शाम समय करीब 6 बजे हर्षित कुमार रोजाना की तरह अपना कार्यालय बंद करके घर चले गए थे।गुरुवार सुबह जब वह अपने कार्यालय पर आए तो देखा कि कार्यालय के पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ है। किसी अज्ञात चोरों द्वारा हर्षित कुमार के कार्यालय में रात्रि अज्ञात समय पर सेंध लगाते हुए उनके कार्यालय से एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, लुमिनस कंपनी का इनवर्टर व स्ट्रोम कंपनी की बैटरी को चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में हर्षित कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने उप निरीक्षक रोहित कुमार तथा उप निरीक्षक राकेश कुमार गौतम सहित एक पुलिस टीम गठित की। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मुखबिर की सूचना पर नावला फ्लाईओवर के पास से राहुल पुत्र राजेंद्र व अंकित पुत्र हंसराज, निवासी गण ग्राम हुसैनपुर बोपाडा थाना मंसूरपुर को बेगराजपुर शराब के ठेके से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक व दुकान का ताला तोड़कर चोरी किए गए इनवर्टर,बैटरी व प्रिंटर के साथ दोनों अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह चोरी किए हुए माल को बेचने के लिए ले जा रहे थे। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी राहुल शातिर किस्म का बदमाश हैं। राहुल के खिलाफ अपने ही थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments