Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

डब्ल्यूएचओ के सहयोग से आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला

  • नियमित टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लानिग, रिपोर्टिंग एवं डिजिटलाइजेशन टूल ई-कवच के उपयोग पर हुआ मंथन

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु डब्ल्यूएचओ कंट्री ऑफिस के तकनीकी सहयोग से 21-22 और 23-24 नवंबर तक 2 बैचों में सभी 75 जिलों के जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों एवं डब्ल्यूएचओ सर्विलांस मेडिकल ऑफीसर एवं क्षेत्रीय अधिकारियों को नियमित टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लांनिग तथा अन्य विषयों पर प्रशिक्षित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में डाटा आधारित प्रभावी निगरानी एवं मूल्यांकन से टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शत प्रतिशत आच्छादन हो सकता है। टीकाकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनके क्षमतावर्धन एवं हेन्डहोल्डिंग के लिए सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ही नहीं वरन सहयोगी संस्थाओं जैसे कि डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ आदि के अधिकारियों एवं अन्य प्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। सभी के सहयोग से ही टीकाकरण सूचकांकों में आशातीत सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

20 19

उन्होंने यह भी कहा कि अब आम जनता सजग हो चली है। उनके द्वारा भी अपने बच्चे के टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाने का वक्त आ गया है। शहरी आबादी के लिए सभी जनपदों के जिला चिकित्सालयों एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रविवार सहित अन्य दिवसों में भी नियमित टीकाकरण के दैनिक सत्रों की व्यवस्था की गई है। इसका निःशुल्क लाभ सभी शहरी क्षेत्रों के निवासी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण ब्रजेश राठौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला तक पहुंच को सुनिश्चित करने के साथ ई-कवच के माध्यम से प्रत्येक पात्र शिशु और गर्भवती महिला की ट्रैकिंग हेतु प्रयासरत है।

कार्यशाला में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु सूक्ष्म नियोजन (माइक्रो प्लानिंग) एवं सुदृणीकरण पर वृहद स्तर पर विश्लेषण किया गया। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 अजय गुप्ता, महाप्रबंधक (नियमित टीकाकरण), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ0 मनोज कुमार शुक्ल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. मधुप बाजपेयी एवं डॉ0 आशुतोष अग्रवाल के अतिरिक्त टीकाकरण भागीदारों यथा- यूनिसेफ, यूएनडीपी, जेएसआई, यूपीटीएसयू, डब्ल्यूजेसीएफ, के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य स्तर से प्रतिभाग किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img