नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज 30 मार्च को आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच दिल्ली कैपीटल्स और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला शाम को राजस्थान रॉयल्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
पहला मैच कब खेला जाएगा?
पहले मुकाबले में दिल्ली का सामना हैदराबाद से होगा। यह मैच विशाखापट्टनम में के मैदान पर खेला जाएगा, जो दिल्ली का दूसरा होम ग्राउंड है। दिल्ली का यह दूसरा मैच। दिल्ली ने पहले मैच में लखनऊ को हराया था।
यदि, हैदराबाद की बात करें तो उसका का ये तीसरा मैच है। टीम ने पहले मैच में राजस्थान को हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी।
दोनों के बीच कितनें मुकाबले?
दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक दोनों के बीच कुल 24 मैच खेले गए हैं। 13 मुकाबलों में हैदराबाद और 10 में दिल्ली को जीत मिली। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।
कहा खेला जाएगा दूसरा मैच?
दूसरा शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बसरापार मैदान पर खेला जाएगा। राजस्थान की टीम पिछले दोनों मैच हार चुकी है। जबकि चेन्नई को पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई और राजस्थान के बीच कितने मैच?
चेन्नई और राजस्थान के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। 16 चेन्नई ने जीते जबकि 14 में राजस्थान को जीत मिली। वहीं, बरसापारा स्टेडियम में पहली बार सामना होगा।
पॉसिबल प्लेइंग-12
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वनिंदू हसरंगा, शुभम दुबे।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद, शिवम दुबे।