- पथ विक्रेताओं को जनधन व बीमा योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में दिये गए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: पथ विक्रेताओं एवं पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिए मार्च महीने में दो दिवसीय दो मेगा कैंप लगाये जायेंगे। इसके अलावा इन पथ विक्रेताओं को अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना व पीएम
जीवन ज्योति बीमा योजना से अनिवार्य रुप से जोड़ा जायेगा।
पीएम स्वनिधि को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन स्तर की वीसी में दिये गए निदेर्शों के अनुपालन में इन मेगा कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वीसी में मिले निदेर्शों के तहत 14-15 व 24-25 मार्च को पीएम स्वनिधि के ऋण लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेगा कैंपों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि के तहत अभी तक आॅनलाईन 13,222 आवेदन प्राप्त हुए है|
जिनमें से 12,235 पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत हुए है और इनमें से 11,202 लाभार्थियों को ऋण प्राप्त हो चुका है। नगरायुक्त ने ऐसे सभी पथ विक्रेताओं से जिन्होंने ऋण के लिए आवेदन नहीं किया है, से अपील की है कि वे आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि 14-15 व 24-25 मार्च को आयोजित मेगा कैंपों में उन्हें ऋण आहरित कराया जा सके।