Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutटीपी नगर में दो लोगों पर धारदार हथियारों से हमला

टीपी नगर में दो लोगों पर धारदार हथियारों से हमला

- Advertisement -
  • पुलिस जानलेवा हमले में नहीं कर रही कार्रवाई
  • गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है युवक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र मलियाना में लगातार दो दिन से अलग-अलग स्थानों पर दर्जनों युवकों ने दो व्यक्तियों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घटनाओं में गंभीर धाराओं के बजाय मामूली धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जबकि एक व्यक्ति अस्पताल में आज भी गंभीर हालत में है।

मलियाना निवासी अफसर अली अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच मलियाना निवासी शानू वहां आया और अफसर के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहने लगा। अफसर ने कंधे पर हाथ रखने के लिए शानू को टोका। अफसर ने कहा कि उम्र का लिहाज रखकर बात करनी चाहिये। इस पर शानू और अफसर के बीच कहासुनी हो गई। जिसके चलते शानू ने अफसर के साथ हाथापाई कर दी।

हाथापाई के बाद शानू के दूसरे साथी वहां आ गये उन्होंने अफसर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अफसर हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट हमले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सहित आरोपी पक्ष को भी थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी पक्ष पर मामूली धारा 151 में चालान किया है।

जबकि हमलें में घायल अफसर को सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस गंभीर चोट वाले मामले में भी दोनों पक्षों पर 151 में चालान कर मामले को निपटाने का प्रयास करती है। टीपी नगर एसओ ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

शेखपुरा में हिमांशु पर हुआ था प्राणघातक हमला

टीपी नगर थाना क्षेत्र शेखपुरा निवासी हिमांशु पर शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे दर्जनभर नशेड़ी युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर बेहोश कर दिया था। हिमांशु के परिजनों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान सिर में 16 टांके लगने और हाथ में फ्रैक्चर होने पर भी थाना टीपी नगर पुलिस ने अभी तक आरोपी युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हिमांशु का सीटी स्कै न कराया गया है। थाना पुलिस आरोपी युवकों पर किन धाराओं में कार्रवाई करती है। यह बड़ा सवाल है।

कब्र खोदने को लेकर हंगामा

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के कुरेशियन कब्रिस्तान में कब्र खोदने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि कब्र खोदने वालों ने बेवजह कब्र खोद दी है जबकि कब्र खोदने वाले ने बताया की शव दफनाने के लिएआ रहे थे। जिसकी वजह कब्र को खोदा गया था।

बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव

मेरठ: लिसाड़ी गेट के शाहजहां कॉलोनी में शनिवार दोपहर बाइक टकराने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद ने बताया कि दोपहर के समय बाइक पर जामिया चौक जा रहा था। तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी।

विरोध करने पर युवक ने मारपीट कर दी। मारपीट देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पीड़ित नूर मोहम्मद का आरोप है कि कुछ देर के बाद बाइक सवार दबंगों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया।

चीख-पुकार होने पर आस पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई, भीड़ को आता देख आरोपी पथराव करते हुए मौके से फरार हो गए। पथराव के दौरान नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित ने थाने पर अज्ञात बाइक सवार दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments