जनवाणी संवाददाता |
अंबेहटा: हरियाणा के छिछरौली में स्कार्पियो व टैक्टर ट्राली की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक कस्बे का व एक युवक छिछरौली का है। मृतक दोनों युवक आपस में सगे साढ़ू थे। युवक की मौत से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी मुकेश गुप्ता उर्फ नीटू का 28 वर्षीय पुत्र राहुल अपनी ससुराल छिछरौली में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे राहुल छिछरौली निवासी अपने साढू 30 वर्षीय मयंक के साथ किसी रिश्तेदार को स्कार्पियो गाड़ी से घर छोड़कर वापस वैकेट हाल लौट रहा था कि रास्ते में स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर टैक्टर ट्राली से हो गई। जिस कारण राहुल व मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर पाते ही परिवार में हाहाकार मच गया। परिजन तुरंत छिछरौली के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही राहुल का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में राहुल का अंतिम संस्कार किया गया।