जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को 25 जून को 1975 के आपातकाल की याद में संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने वाले शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है, “उनके पास कोई काम नहीं बचा है। 50 साल हो गए हैं, लोग आपातकाल को भूल गए हैं। आपातकाल क्यों लगाया गया था” इस देश में कुछ लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं। रामलीला मैदान से खुला ऐलान किया गया, हमारे जवानों को कहा गया कि सरकार के आदेशों का पालन न करें।
https://x.com/ANI/status/1811990648649666822
तो ऐसे में अगर अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री होते तो यह भी लगाते, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला था, कुछ लोग देश में बम बना रहे थे और जगह-जगह बम विस्फोट कर रहे थे। बाला साहेब ठाकरे ने उस समय आपातकाल का खुलकर समर्थन किया था। आरएसएस ने भी इसका समर्थन किया था।