जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान संजय का कहना है, ”यह सरकार नहीं चलेगी। मैंने यह पहले भी कहा है। माहौल अभी भी राहुल गांधी के पक्ष में है और जो देश में घटनाएं हो रही हैं। जिस तरह से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के मन में यह बात बैठ गई है कि नरेंद्र मोदी की सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है और ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लालू यादव ने जो कहा है, वह सही है।