जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: पुलिस विभाग में तैनाती के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनपद में तैनात रहे दो पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएगा।
सहारनपुर जनपद में स्वाट टीम में तैनाती के दौरान किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुबारिक हसन को लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि मुबारिक हसन इस समय लखनऊ एटीएस में प्रशिक्षिण प्राप्त कर रहे हैं।
यह प्रशिक्षिण एक माह का है। वह इसी माह प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना हुए थे। इसके अलावा सहारनपुर एटीएस में तैनात रहे सुधीर उज्जवल को उनके बहादुरी पूर्ण कार्यों के लिए लखनऊ में 15 अगस्त के दिन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि सुधीर उज्जवल चिलकाना, नागल, सरसावा जैसे थानों में थानाध्यक्ष के रुप में कार्य कर चुके है।