बंद मोदी स्टील का रोलिंग प्लांट का होगा आधुनिकीकरण
अनाज से बनने वाली शराब फैक्ट्री का प्रोजेक्ट तैयार
लालटेन फैक्ट्री परिसर में सौंदर्य प्रसाधन रेवलाँन की लगेगी एक और यूनिट
संजय तिवारी |
मोदीनगर: मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बनने के बाद से सेठ उमेश कुमार मोदी की पहल पर अब बंद मोदी स्टील के रोलिंग प्लांट को चलाने की कवायद फिर से शुरू हो गयी है। प्लांट में आधुनिक मशीनो के जरिये नई तकनीक का सरिया तैयार करने की योजना है।
साथ ही ग्रुप की सौंदर्य प्रसाधन की निर्माता कंपनी रेवलाँन यहाँ बंद लालटेन फैक्ट्री परिसर में बालो के डाई करने का प्लांट लगायेगी। अनाज से निर्मित होने वाली शराब के प्लांट स्थापित करने के प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के जन्मदिन पर इस सौगात देने की हुई घोषणा के बाद से श्रमिकों के चेहरे खिल उठे है।
बड़ी खुशखबरी: यूके मोदी ग्रुप ने दी श्रमिकों को एक और सौगात..https://t.co/1m2it5WnWq@PMOIndia @narendramodi @AmitShah @myogiadityanath @myogioffice @ChiefSecyUP @dm_ghaziabad
— JANWANI.TV OFFICIAL (@JanwaniTv) March 5, 2021
मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बनने के बाद से जहाँ एक ओर बंद फैक्ट्री मोदी इलैक्ट्रोड में उच्च तकनीक की मशीनो को स्थापित कर संजोने का कार्य इन दिनो अंतिम चरण मेें चल रहा है। दो माह के भीतर प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आधुनिक मशीनो से सुसज्जित किये गये इस प्लांट के चलने की उम्मीद है।
प्लांट का कार्य देख रहे प्रबंधक वाईपी सिंह का कहना है कि दो माह यानि मई में प्लांट की शुरूआत कर दी जायेगी। मोदीनगर संस्थापक स्व रायबहादुर गुर्जर मल मोदी के पुत्र एवं उद्यमी सेठ उमेश कुमार मोदी का शुक्रवार यानि आज 70वाँ जन्मदिन है।अब तक बंद पडी बडी इकाई मोदी स्टील परिसर में आधा दर्जन से अधिक इकाईयाँ स्थापित कर स्टील के बेरोजगार श्रमिको व उनके अश्रितो को नौकरी वरीयता आधार पर प्रदान कर चुके उमेश मोदी ने बंद मोदी स्टील का रोलिंग प्लांट फिर से चलाने की योजना बनाई है। मिल में आधुनिक तकनीक से तैयार होने वाले सरिये को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्लांट को लेकर तकनीकी टीमे सर्वे भी कर चुकी है। उनके जन्मदिन पर औद्योगिक विकास के बढते कदमो की घोषणा से श्रमिको के चेहरे खिल उठे है।
उच्च प्रबंधक विजयसुल्तानिया बताते है कि बंद पडी लालटेन परिसर में भी सौंदर्य प्रसाधन की इकाई स्थापित होगी,जिसमे बालो की डाई का प्लांट लगेगा। इसी क्रम में बंद मोदी साबुन में भी इकाई स्थापित कर बेरोजगार श्रमिको को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
इंडस्ट्रीज का ही काम काज देखने वाले उच्च प्रबंधक एनपी बंसल भी बताते हैं कि बंद पडी मोदी वनस्पति परिसर में साफ सफाई व्यवस्था का कार्य शुरू कर दिया गया है, यहां अनाज से बनने वाली शराब का आधुनिक प्लांट लगाकर शराब फैक्ट्री का विस्तारीकरण किया जायेगा। इंडस्ट्रीज परिसर में चार बडी इकाईयों के संचालन होने पर मोदी समूह के उत्पाद फिर एक नई पहचान कायम करेगे।
सेठ उमेश मोदी के जन्मदिन पर तीन दिन चलेगा भंडारा
मोदीनगर संस्थापक स्व रायबहादुर गुर्जरमल मोदी के पुत्र एंव मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी के 70वें जन्मदिन पर तीन दिन भंडारे का आयोजन रखा गया है। साथ ही ग्रुप की शिक्षण संस्थाओ में स्कूली बच्चो को मिठाई व बिस्कुट वितरित किये जायेगे।
इंडस्ट्रीज के उच्च प्रबंधक एनपी बसंल ने जानकारी दी कि उमेश मोदी का शुक्रवार को70वाँ जन्मदिन है। जन्मदिन को लेकर आज मोदी मंदिर के गेट पर भंडारे का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में शहर के गणमान्य,व्यापारियो से लेकर आम लोगो को भंडारे में भोजन परोसा जा रहा है। समूह के हजारों कर्मचारियों से लेकर अधिकारियो की ओर से उनके जन्मदिन पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये है। स्कूल कालेजों में छात्रों को खाध सामग्री का वितरण किया जायेगा।