Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

आज दिनभर ऐसा रहा उमेश पाल मर्डर केस, एक आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को यूपी की प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बदमाश अरबाज को एक पुलिस एनकाउंटर के दौरान धूमनगंज इलाके में मारा गया। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद से आरोपी अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा हुआ था।

बताया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि उमेश पाल हत्याकांड का एक शूटर प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शूटर अरबाज की घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने लिए कहा लेकिन, अरबाज ने थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या पर गोली चलाई और उनके हाथ गोली लगी।

इस दौरान अपने बचाव में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। इस गालीबारी के दौरान शूटर अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल थाना प्रभारी राजेश का इलाज चल रहा है।

हमला करने वालों में अरबाज शामिल था

62 4

 

उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने उमेश पर हमला भी किया था।

अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। हमलावरों की क्रेटा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था।

 

उमेश पाल मर्डर केस में शामिल एक युवक गिरफ्तार

शूटर अरबाज के एनकाउंटर के कुछ ही घंटे बाद यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार दबोच लिया लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सदाकत खान है। वह एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। साथ ही सदाकत के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। सदाकत खान ने हॉस्टल कमरे की सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की और भागते समय डिवाइडर से टकराकर गिर गया। जिससे चोट भी लगी है। फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतीक की पत्नी और करीबी से पूछताछ जारी

सीसीटीवी में कैद हुए हत्याकांड के आरोपी शूटर। पुलिस टीमें कर रही हैं तलाश।
सीसीटीवी में कैद हुए हत्याकांड के आरोपी शूटर। पुलिस टीमें कर रही हैं तलाश।

अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन, उनके बेटे एजम, अबान, अली, उमर और दोस्त रेहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। जेलों में बंद अतीक के गुर्गों से भी यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं, अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

इस काम में जेल अधीक्षक को भी लगाया गया है। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि शूटर नेपाल न भाग जाएं। यही कारण है कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।

अतीक की पत्नी ने सीएम योगी से की CBI जांच की मांग

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। शाइस्ता परवीन ने पत्र में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।

अतीक के घर के आसपास सर्च ऑपरेशन

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।

उमेश पर हमले में अतीक के बेटे असद ने जिस संभावित सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था। वह चकिया के अतीक के घर के पास एक खाली प्लॉट में लावारिस पड़ी थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

एसटीएफ उस कार को कब्जे में लेकर इंजन और चेसिस नंबर से गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। पूछताछ के बाद प्रयागराज पुलिस ने रविवार की शाम अतीक के घर के आसपास सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को हमलावरों का कोई क्लू नहीं मिला है।

गुलाम की पत्नी, भाई और भाजपा नेता को भी पुलिस ने उठाया

नामजद अतीक के गुर्गें गुलाम के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को भी पुलिस ने 24 फरवरी को ही उठा लिया। उसके बाद से उनका पूरा परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया है। घर पर ताला लगा है। पुलिस ने राहिल हसन को हिरासत में ले रखा है। शिवकुटी थाना के रसूलाबाद में रहने वाले राहिल हसन के साथ ही गुलाम की पत्नी सना बेगम से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज में जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।
प्रयागराज में जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।

क्या बोले एडीजी प्रशांत कुमार….

एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेंस कांफ्रेंस में बताया कि मुठभेड़ में अरबाज मारा गया है। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। उप्र शासन और उप्र पुलिस ने सभी ऐसे पेशेवर माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान छेड़ा है। इन अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी धारा 120बी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उप्र पुलिस अपील करती है कि कोई भी गलत व्यक्ति संरक्षण मांगे तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अपराध में लिप्त सभी को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाए। इन पर इनाम घोषित किया जाए। उप्र शासन के निर्देशों के क्रम में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने की हड़ताल की घोषणा

प्रयागराज में वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी।
प्रयागराज में वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने हड़ताल की घोषणा की है। वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या निंदनीय है। Advocate Protection Act लागू किया जाए। हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Cannes 2025: इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी पर नेहा भसीन का आरोप, कहा– “मेरे आउटफिट की नकल की”

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bada Mangal 2025: तनाव और भय से मुक्ति चाहिए? बड़े मंगल पर जरूर करें ये एक कार्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

वैश्विक संकेतों और IT Share की मजबूती से शेयर बाजार में उछाल,Sunsex 191 अंक चढ़ा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img