जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली:भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ किए गए मिसाइल हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया तेज़ हो गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।
बयान में यूएन महासचिव क्या बोले?
“संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील की है, क्योंकि दुनिया इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के टकराव को सहन नहीं कर सकती।”
यह टिप्पणी भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले की घोषणा के तुरंत बाद सामने आई है। भारत का कहना है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
भारत की कार्रवाई, वैश्विक निगाहें
भारत की इस सैन्य कार्रवाई ने एक बार फिर भारत-पाक सीमा पर तनाव को बढ़ा दिया है। जहां भारत इसे एक आतंकवाद विरोधी अभियान बता रहा है, वहीं पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र की यह प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रवक्ता दुजारिक ने कहा?
प्रवक्ता दुजारिक ने कहा कि महासचिव गुटेरेस कश्मीर मसले का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं और वे पहले भी इस मुद्दे पर कई बार संवाद और कूटनीति की आवश्यकता पर बल दे चुके हैं। उन्होंने क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों देशों को हरसंभव शांतिपूर्ण रास्ता अपनाने की सलाह दी।