Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

शहर में शोहदे बेलगाम, मुश्किल में हैं बेटियां

महिला सशक्तिकरण के दावे कितने खोखले हैं बेटियों पर हर दिन हो रहे जुर्म इसकी तस्दीक कर रहे हैं। शोहदों से उनका जीना दूभर हो गया है। उन्हें न कानून का खौफ है न समाज का। महानगर में छेड़छाड़ को लेकर बड़े बड़े बवाल हो चुके हैं। इसके अलावा रोज कहीं कहीं इसे लेकर कोई न कोई गंभीर घटना घटती है, बावजूद पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। न तो वह ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा पा रही है और न ही शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई करती है। पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस को महिला हेल्पलाइन के माध्यम से इस प्रकरण की जानकारी ने दे चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जनता ने प्रदेश में नई सरकार का चयन इसलिए किया कि कुछ परिवर्तन होगा। उनकी सोच को बरकरार रखते हुए शुरुआती दौर से ही योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए। सर्वाधिक फोकस महिला अपराध पर अंकुश लगाने का रहा है। इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर महिलाओं को सुरक्षा दिलाए जाने संबंधित कड़े निर्देश पुलिस को जारी किए गए। कुछ दिन तो सब ठीक चला, लेकिन बाद में सीएम के आदेशों को नजर अंदाज कर दिया गया। निचले स्तर की मनमानी से अब महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिले में शोहदों की हरकत से बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। रोजाना किसी न किसी जगह पर शोहदे बेटियों को परेशान कर रहे हैं। रेप और छेड़छाड़ के मामलों की शिकायतों को थानेदार गंभीरता से नहीं ले रहे। सूचना मिलने पर एसएसपी कार्रवाई का निर्देश दे रहे तब पुलिस हरकत में आ रही है।

  • छेड़छाड़ के विरोध में छात्रा पर फायरिंग
  • बाइक सवार युवकों ने किया दुस्साहस, कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना में कुछ युवकों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन झपट ली। आरोप है कि दुस्साहस दिखाते हुए युवकों ने छात्रा पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पहुंचे एसपी देहात से भी ग्रामीणों ने बात की।

10 4

सरधना के एक गांव निवासी किशोरी कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह आदर्शनगर मोहल्ला निवासी एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है। बीते बुधवार को छात्रा अपनी दो सहपाठी के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी। आदर्शनगर छबड़िया रोड पर कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन झपट ली।

इतना ही नहीं दुस्साहसी युवकों ने फायर भी झोंक दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। आरोपी तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस लीपापोती करके वापस लौट आई, जिसके बाद गुरुवार को कार्रवाई की मांग को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया।

इसके बाद सीओ आरपी शाही से भी मुलाकात की। पुलिस ने उन्हें जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। कोतवाली पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार से भी ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की। अधिकारी ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

किठौर से लापता युवती पल्लवपुरम में सिपाही के घर से बरामद

किठौर: थाना क्षेत्र के एक गांव से चार महीने पूर्व बहला-फुसलाकर ले जायी गयी युवती को पुलिस बृहस्पतिवार देर शाम हसनपुर कलां स्थित गंगा ढाबे के पास से बरामदगी का दावा कर रही है। हालांकि युवती मेरठ के पल्लवपुरम में सिपाही के घर मिलना बताई गई है।

पुलिस ने फिलहाल उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है। गत 16/17 अप्रैल की रात को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती लापता हो गई थी। जिसके बाद युवती के पिता ने गांव के सनी पुत्र नरेश कुमार के विरुद्ध बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस तभी से इनकी तलाश में थी। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज के लिए किसी अधिवक्ता से मिलने मेरठ के पल्लवपुरम से बस द्वारा किठौर जा रहा है। जिस पर पुलिस को धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया।

बकौल इंस्पेक्टर पुलिस ने हसनपुर कलां स्थित गंगा ढाबे के पास बस रोककर चेकिंग शुरू की तो एक युवक बस से कूदकर भाग गया। पुलिस ने उक्त युवक के पास बैठी नकाबपोश युवती को पकड़कर पूछताछ की तो स्थिति स्पष्ट हो गई। तत्पश्चात युवती को थाने लाया गया जहां से उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर का कहना है कि शुक्रवार को युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने युवती को पल्लवपुरम के रोशनपुर-डोरली में सिपाही वेदपाल के घर से बरामद की है। सिपाही शामली जिले में तैनात है और फिलहाल लाइन हाजिर चल रहा है।

स्कूल के सामने से 10वीं की छात्रा का अपहरण

कंकरखेड़ा: गुरु नानक बाजार स्थित एक स्कूल के बाहर से 10वीं की छात्रा का शास्त्रीनगर के शेरगढ़ी निवासी एक युवक ने अपहरण कर लिया। जब परिजनों ने तलाश किया तो दोपहर के समय छात्रा सरधना फ्लाईओवर के पास बेहोशी की हालत में मिली।

परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ अपहरण करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही बेटी का मेडिकल परीक्षण कराने की भी मांग की। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए छात्रा को भेज दिया है।

09 4

कंकरखेड़ा के कॉलोनीवासी नागरिक एक छात्रा को बेहोशी की हालत में लेकर गुरुवार करीब तीन बजे थाने पहुंचे। व्यक्ति का कहना था कि उसकी बेटी गुरु नानक बाजार स्थित एक स्कूल में 10वीं की छात्रा है। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन आधा घंटे बाद स्कूल से फोन आया कि उनकी पुत्री स्कूल में नहीं पहुंची। छात्रा के पिता और मां किसी काम से हरिद्वार गए थे।

बेटी के स्कूल न पहुंचने की सूचना पर वह हरिद्वार से कंकरखेड़ा के लिए चल दिए और अन्य परिजनों ने छात्रा को तलाश करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना हैं कि दोपहर दो बजे के बाद छात्रा सरधना फ्लाईओवर के पास एक गाड़ी में मिली। छात्रा बेहोशी की हालत में थी। आरोपी युवक छात्रा को छोड़कर भागने लगा तो परिजनों ने आरोपी युवक को दबोच लिया। उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया है।

परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पानी की तहरीर देते हुए छात्रा के मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है। परिजनों को आशंका है कि आरोपी युवक ने बेहोशी देकर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img