- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: जनपद अमरोहा निवासी चार व्यक्ति कार में सवार होकर नजीबाबाद की ओर आ रहे थे इसी दौरान रात्रि में किसी समय कार दुर्घटना का शिकार हो गई और कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार चारों लोगों के शव अलग-अलग जगह पर पड़े हुए पाए गए।
बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति उत्तराखंड के ऋषिकेश दवाई लेने के लिए जा रहे थे मृतकों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी बताया जा रहा है। सुबह सवेरा सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई।
पूरी खबर के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी