Wednesday, March 19, 2025
- Advertisement -

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव ईख के खेत में मिला

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मृतक, परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

जनवाणी संवाददाता |

नागल: थानान्तर्गत गांव नैनशोब के बीते 2 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए नैनसोब निवासी मोनू कुमार पुत्र तेल्लूराम 28 वर्षीय युवक की साखन नहर के समीप ईख गन्ने के खेत से लाश मिल गई हैं। क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

गुरुवार को नागल निवासी मोनू अपने नलकूप पर गया था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। उसकी प्लैटिना बाइक नलकूप से ही लावारिस हालत में खड़ी मिली थी, उसके बाद उसकी पत्नी सुनीता ने अपने परिजनों को लेकर थाना नागल पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी थी ।लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और उसके परिजनों को रिश्तेदारी आदि में तलाश करने की सलाह दी। यदि समय रहते थाना नागल पुलिस मामले की छानबीन कर इलाके की घेराबंदी करती तो शायद मोनू की जान बचाई जा सकती थी ।पुलिस की लापरवाही के कारण आज साखंन नहर के पास गन्ने के खेत से उसकी लाश बरामद हो गई है। पिछले कुछ समय से थाना नागल पर बलात्कार, गैंगरेप छेड़छाड़, छीना झपटी, आत्महत्या,किसानों के नलकूपों से बिजली की मोटर्स तार आदि चोरियों के मामले दर्ज हुए हैं।

जिनका खुलासा नहीं हुआ है, इलाके में के लोगों में अपराधियों का खौफ है ।पुलिस का इकबाल इलाके में कायम नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के कुछ लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया था लेकिन पता नहीं क्या कारण रहे थाना नागल को लावारिस की हालत में छोड़ दिया गया है। बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहारनपुर दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी लेकिन इसका असर थाना नागल पर नजर नहीं आ रहा और उनके आदेश निर्देश बेमानी साबित हो रहे हैं ,इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

घटना के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया और पुलिस को मृतक परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ।मृतक की पत्नी सुनीता आंगनवाड़ी कार्यकत्री है इसी को लेकर विकासखंड नागल की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पुलिस की लापरवाही बरतने पर अपना विरोध प्रकट करते हुए थाना अध्यक्ष का घेराव भी किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: भाकियू अम्बावत कार्यकर्ताओं ने मुकदमें खत्म करने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन अम्बावत ने एसपी कार्यालय पर...

Chaitra Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत? जानें तिथि, उपाय और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सांसों की बदबू से परेशानी है तो क्या करें?

विजेन्द्र कोहली गुरूदासपुरी सांसों की दुर्गन्ध हमारे व्यक्तित्व पर पहाड़...

गार्डनिंग द्वारा भी संभव है विभिन्न व्याधियों का उपचार

सीताराम गुप्ता पेड़-पौधों द्वारा मनोरोगों का उपचार करने के लिए...
spot_imgspot_img