- व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत चैयरमेन डॉ. मधु सिंह ने युवक को सौंपा राहत राशि का चैक
जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर गरीब लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) के द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत आज लाभार्थी शामू पुत्र हरचंद निवासी घोसीपुरा तहसील रुड़की, जिला हरिद्वार को कृषि का कार्य करते हुए हाथ कटने के कारण रुपये तीस हजार की वित्तीय सहायता दी गई।
यह धनराशि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंगलौर मंडी समिति की चेयरमैन डॉ. मधु सिंह द्वारा प्रदान की गई। जिसकी पीड़ित परिवार ने मुक्तकंठ से प्रशसंा की और कहा कि ऐसे समय में जब हाथ कटने से वह कार्य नहीं कर पा रहे हैं, इसके कारण परिवार का गुजारा करना भी बेहद मुश्किल हो रहा हैं, ऐसी स्थिति में मंडी समिति पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सहायता प्रदान करना बेहद प्रशंसनीय हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व अध्यक्षा का हृदय से आभार प्रकट किया।