Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इन मंत्रियों के साथ की बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: भारत सरकार के उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश की विभिन्न शिक्षा विभागों की समीक्षा बैठक की। जिसमें प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अपने-अपने विभागों की प्रगति की जानकारी मंत्री को दी।

बैठक में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। युवाओं के भविष्य के लिए रोजगारपरक कोर्स संचालित किये जाने पर जोर दिया गया। जिससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ा जा सके। अग्निवीरों में आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को भेजने के लिए कैम्प लगाये जाये।

बैठक में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों की बैठक के कार्यों की चर्चा की गयी। जिसमें सभी को शिक्षा जोड़ा जाये इसके लिए बच्चों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया। शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ बच्चो के पोषण पर ध्यान दिया जाय। बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए स्कूल मे पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किये जाय। शिक्षा में तकनीक का अधिक से अधिक जोर दिया जाय। डिजिटल माध्यम से बच्चो को शिक्षा दी जाए, इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षा परक कन्टेट तैयार किये जाये। इसके साथ ही भारत की आजादी में संघर्ष करने वाले नायकों पर निबंध, लेख, प्रतियोगिता आयोजित की जाए, जिससे बच्चों को भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों की जानकारी मिल सके।

बैठक मे अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा प्राविधिक शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द, कौशल विकास मिशन निदेशक आन्द्रा वाम आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img