Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासजानिए, ओमप्रकाश राजभर ने क्यों कहा 'नाम नसीबों का, चूसा खून गरीबों...

जानिए, ओमप्रकाश राजभर ने क्यों कहा ‘नाम नसीबों का, चूसा खून गरीबों का’

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव की हार का समय कुछ बीत जाए। तब हम अखिलेश यादव से अलग से बात करेंगे। जरूरत पड़ेगी तो मायावती से भी बात करने जाऊंगा। इन दोनों लोगों की लड़ाई के बीच में समाज का नुकसान हो रहा है। ओपी राजभर यहीं नहीं रुके बोले किए जिस दिन अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ में धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी तय किया था तब ही मैंने कह दिया था।

इस चुनाव में जातिवाद का खेल होगा। दो-चार दिन ये ठंड आ जाएं तब इनसे बात करें। हम लोग क्या कर सकते हैं। हम तो इनसे ऊबिया ही गए हैं। इनको क्या समझाया जाए। राजभर ने कहा कि एक गाना गाया जा रहा है, लेकर नाम नसीबों का, चूसा खून गरीबों का। वही हाल है लेकर नाम बाबा साहब का, बर्बाद हम लोगों को किया जा रहा है। हम तो बड़े लोगों से चर्चा किया करते हैं कि जब दुश्मन से हमें लड़ना है, तो एक होकर रहना पड़ेगा लेकिन दुश्मन हमारे घर में प्रवेश कर गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments