Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsमध्यप्रदेश में चल रहे चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा-हमारी...

मध्यप्रदेश में चल रहे चुनाव पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा-हमारी जो कमियां थीं या जनता ने जो गलतियां कीं..

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को मध्यप्रदेश में चल रहे चुनाव पर केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान प्रह्लाद पटेल कहते हैं कि बीजेपी हमेशा तैयार रहती है। 2018 चुनाव में जो गलतियां हुईं- हमारी जो कमियां थीं या जनता ने जो गलतियां कीं, उसका अफसोस दोनों यानि जनता और बीजेपी पक्षों को है। हम 2023 के चुनाव के लिए पहले दिन से क्यों तैयार थे। मुझे लगता है कि हमारी तैयारियों में कोई कमी नहीं है। कांग्रेस के पास लोगों को लुभाने के अलावा और कुछ नहीं है।

38 3

राज्य में सत्ता विरोधी लहर है प्रह्लाद पटेल कहते हैं

आगे यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में सत्ता विरोधी लहर है, प्रह्लाद पटेल कहते हैं, कांग्रेस ने यह धारणा बनाने की कोशिश की। वे दावा करते थे कि वे चुनाव से छह महीने पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करेंगे लेकिन उन्होंने केवल 32 दिन पहले ही ऐसा कर सके। कांग्रेस के पास विजन नहीं है। जो लोग धारणा के आधार पर चुनाव लड़ते हैं वे कभी भी बीजेपी का सामना नहीं कर सकते।

https://x.com/ANI/status/1721745286702457175?s=20

जाति आधारित जनगणना पर बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल का कहना है

साथ ही जाति आधारित जनगणना पर बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल का कहना है, कांग्रेस हमेशा गलत इरादे रखते हैं और आज भी वैसा ही है। राहुल गांधी ने जाति को लेकर जो आग जलाई है – उन्हें जवाब देना चाहिए कि मंडल कमीशन का विरोध किसने किया था। लोग इस नाटक को जानते हैं।

https://x.com/ANI/status/1721744943310594157?s=20

आगे यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीटें हासिल करेगी, प्रह्लाद पटेल कहते हैं, “मैं 2023 में 2003 को दोहराता हुआ देख सकता हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments