Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

10 लाख की अवैध शराब बरामद कर तीन अभियुक्त दबोचे

  • 89 पेटी अवैध देशी शराब, 105 पव्वे देशी शराब के बरामद किए

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: चांदपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त को चरण सिंह चौक के पास से गिरफ्तार किया है। शराब पंचायत चुनाव के मद्देनजर लाई जा रही थी। अभियुक्तों के पास से 89 पेटी अवैध देशी शराब व 105 पव्वे देशी व चार प्लास्टिक की जरी कैन जिसमें करीब दस दस लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व एक तंमचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया।

चांदपुर पुलिस ने मंगलवार को चैकिंग के दौरान चरण सिंह चौक पर एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाडी में बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया तथा गाडी को धनौरा फाटर की ओर तेजी से भगाने लगा।

पुलिस पार्टी ने अपना बचाव करते हुए धनौरा फाटक से कुछ दूरी पर घेराबंदी कर तीनों अभियुक्त अरविंद उर्फ भीम पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम चांगीपुर थाना नूरपुर, जाबिर पुत्र शाहिद निवासी ग्राम शाहुपुरा थाना कांठ मुरादाबाद व नीटू यादव उर्फ रामनाथ यादव निवासी ग्राम इस्सेपुर थाना नौगावा अमरोहा को गिरफ्तार किया।

अभियुक्तगण के पास से 89 पेटी अवैध देशी शराब, 105 पव्वे देशी(कीमत लगभग 10 लाख) चार प्लास्टिक की जरी कैन जिसमें करीब दस दस लीटर अपमिश्रित शराब, 102 खाली पव्वे, 10 क्रिगा यूरिया, एक तंमचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सभी लोग मिलकर पांच वर्ष से यह कार्य कर रहे है। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शराब की मांग बढ जाने से काम को अधिक बढ़ा दिया गया। सभी लोग शराब को पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को बेच देते है।

अभियुक्त अरविंद पर मुरादाबाद, नूरपुर, चांदपुर व नहटौर थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभियुक्तगण पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली स्वाट टीम में राजकुमार शर्मा प्रभिरी, एसआई मनोज परमार, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार नागर, कांस्टेबल रईस अहमद, रनजीत मलिक, अरुण कुमार, खालिद, विकास बैंसला, सुनित, मोनू कुमार व चांदपुर पुलिस में पंकज तोमर थाना प्रभारी, एसआई उमेश कुमार, सुधीर कुमार, कांस्टेबल ओमकार सिंह, प्रेम सिंह, अंकित कुमार, लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रूपये पुरस्कार दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img