Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsआज से शुरू हुईं 163 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

आज से शुरू हुईं 163 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। पहले दिन 163 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने क्रमश: हिंदी और सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही विद्यार्थियों की तलाशी ली गयी।

बता दें कि बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर होने की वजह से परीक्षार्थी सिटिंग प्लान देखने के लिए केंद्र पर पहले ही पहुंच गए। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 67185 और इंटरमीडिएट में 59351 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की अनिवार्य विषय हिंदी की परीक्षा है। गुरुवार की परीक्षा में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं को शामिल होना है।

188 मजिस्ट्रेट की लगी ड्यूटी

शासन की मंशानुसार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पहले की सभी इंतजाम कर लिए गए। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में हो रही हैं। डीआईओएस कार्यालय में जिले का मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है। नकल और पेपर लीक समेत अन्य शुचिता भंग करने पर रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। परीक्षा में चार सचल दल और 188 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी है। पहली बार परीक्षा की निगरानी एसटीएफ करेगी।

60 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी हटाई

इससे पहले परीक्षा के लिए लगाए गए 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट में से 60 की ड्यूटी हटाकर उनके स्थान पर नए को लगाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, पशुधन प्रसार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विभाग, गंभीर रोगी और मेटरनिटी अवकाश वाले अधिकारी रहे। इनकी संख्या करीब 60 है। इनके स्थान पर अन्य की नियुक्ति कर दी गई है।

स्कूल के सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेशकांत शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा में 30 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। इससे स्कूल में शैक्षणिक कार्य बंद हो जाएगा। इनमें छूट देने के लिए बीएसए से मांग की है।

इतना विद्यार्थी देंगे परीक्षा

163 : केंद्र
126536 : विद्यार्थी देंगे परीक्षा
67185 : विद्यार्थी हाईस्कूल में
59351 : विद्यार्थी इंटरमीडिएट में
4889 : कक्ष निरीक्षक देंगे ड्यूटी
188 : मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
नियंत्रण कक्ष का नंबर : 0562-2210278

आज की परीक्षा

हाईस्कूल – हिंदी, प्रारंभिक हिंदी
इंटरमीडिएट – सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments