Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsUP: बाराबांकी में गिरी तीन मंजिला इमारत, दो लोगों की मौत, कई...

UP: बाराबांकी में गिरी तीन मंजिला इमारत, दो लोगों की मौत, कई फंसे

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आज सोमवार को राज्य के बाराबंकी जनपद में बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, जिले में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

25 2

जिसमें 12 लोगों को बचा लिया है और कई जनों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और रेस्कयू ओपरेशन चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के फतेहपुर कस्बे में सोमवार की सुबह करीब चार बजे तीन मंजिला मकान ढह गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मकान में और उसके आसपास करीब 12 लोग सो रहे थे।

26 2

इस हादसे की जानकारी लगते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया।

बता दें कि, 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मलबे में तीन और लोगो के फंसे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।

एसपी बाराबंकी दिनेश सिंह का कहना है

24

यह हादसा करीब 3:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमें से दो की मृत्यु हो गई।

अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अभी तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है बचाव अभियान जारी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments