नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, यूपीपीएससी यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें कि, इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयोग ने बताया है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्री-परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ऐसे में पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन I की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2 (सीएसएटी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
दो घंटे की होगी परीक्षा
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपीपीएससी पीसीएस प्रत्येक प्री-परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा और वैकेंसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।
200 पदों पर निकली भर्ती
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 में 200 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता, केमिस्ट, सब रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार अभियोजन अधिकारी (परिवहन), प्रबंध अधिकारी समेत अन्य अधिकारी स्तर के सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
कितनी उम्र?
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 01/07/2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।
कितना मिलेगा वेतन?
सैलरी की बात है तो यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। इन पदों के लिए सैलरी 50 हजार से 58 हजार तक होगी।