Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsछात्राओं का हंगामा, फीस कम करने की उठाई मांग

छात्राओं का हंगामा, फीस कम करने की उठाई मांग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिले में जैन कन्या डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनकी फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है जिसे जमा करने में सभी छात्राएं असमर्थ है।

फीस कम करने की मांग को लेकर छात्राओं ने एक शिकायती पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सौंपा है। छात्राओं का यह भी कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय के बाहर बैठकर भूख हड़ताल करेंगी।

दरअसल पूरा मामला मेरठ रोड स्थित जैन कन्या डिग्री कॉलेज का है जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्राओं की फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है जिसको लेकर BA 1ST YEAR कॉलेज की सभी छात्रों में रोज व्याप्त है जिसको लेकर आज कॉलेज की सैकड़ो छात्राएं विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची जहां उन्होंने फीस कम करने को लेकर नारे बाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया छात्राओं को कहना है कि अगर उनकी फीस कम नहीं हुई तो सरकार द्वारा दिया गया नारा ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” को बंद कर दिया जाए। साथ ही छात्राओं का यह भी कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल करगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments