जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को वेस्ट बंगाल में श्रीरामनवमी के जुलुस के दौरान आगजनी की खबर आ रही है। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही हिंसा की खबर भी सामने आ रही है।
बता दें कि वेस्ट बंगाल में हावड़ा के शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल श्रीरामनवमी का जुलूस निकल रहा था। उसी वक्त वहां हिंसा शुरू होने की बात कही जा रही है। हिंसा का कारण फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन, जो वीडियो सामने आए हैं उसमें कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है, ये साफ तौर पर दिख रहा है।
#WATCH | West Bengal: Ruckus during 'Rama Navami' procession in Howrah; vehicles torched. Police personnel on the spot. pic.twitter.com/RFQDkPxW89
— ANI (@ANI) March 30, 2023
हावड़ा में हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने फिर कहा है कि ‘मेरे आंख-कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। वह बोलीं, ‘यह रमजान का वक्त है। इस वक्त में वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।’
भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए अमिल मालवीय ने कहा कि ममता लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए रामनवमी के दिन धरना दिया। उन्होंने एक संप्रदाय विशेष के इलाके में शोभायात्रा ना निकालने की चेतावनी दी। इससे तनाव का माहौल बना। इस बीच खबर आ रही है कि हावड़ा के पुलिस कमिश्नर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | West Bengal: Ruckus during 'Rama Navami' procession in Howrah; vehicles torched. Police personnel on the spot. pic.twitter.com/RFQDkPxW89
— ANI (@ANI) March 30, 2023