Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

ताजिया जुलूस को लेकर बवाल, शिया-सुन्नी में जमकर संघर्ष, कई ताजिया भी क्षतिग्रस्त

जनवाणी संवाददाता |

वाराणसी: दोषीपुरा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया जुलूस निकालने को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के बीच जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट के बाद जमकर पथराव के साथ ईंट-पत्थर के साथ ही हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया।

इस संघर्ष में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस जीप समेत मौके पर खड़ी 20 से अधिक बाइकों में तोड़फोड़ की गई है। ताजिया दौड़कर ले जाने के चक्कर में वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा है।

घटन स्थल पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन समेत कई पुलिस अधिकारियों, कई थानों की पुलिस, एआरएफ और पीएसी जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस ने खुद को बचाते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ने की कोशिश की तो माहौल और बिगड़ गया। सीपी मुथा अशोक जैन ने वरुणा और गोमती जोन से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषीपुरा मैदान सहित आसपास के इलाके को घेरकर उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया। करीब दो बजे शुरू बवाल ढाई घंटे बाद 4:30 पुलिस ने काबू पाया। पथराव में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने मंडलीय चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में भेजा।

पथराव के कारण शिया और सुन्नी समुदाय की कई ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गई। शिया समुदाय के लोगों ने ताजिया को करबला ले जाने से मना कर दिया और मौके पर ही धरना देने लगे।

पुलिस आयुक्त ने लोगों से बातचीत कर ताजिया उठाने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं माने। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हुए बवाल में पीएससी कैंप और पुलिसकर्मियों की बाइकें भी उपद्रव की भेंट चढ़ गई। उपद्रव कर रहे कुछ युवकों ने पीएसी कैंप और मौके पर खड़ी पुलिसकर्मियों की बाइकों में जमकर तोड़फोड़ की। पथराव और उपद्रवियों की भीड़ देख वक्ति पीएसी के जवान और पुलिस को भी पीछे हटना पड़ गया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, यूपी में बारिश, राजस्थान में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Share Market: शेयर बाजार की हरियाली के साथ शुरूआत,सेंसेक्स 500 अंक,निफ्टी 112.85

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: वन्य जीव विहार में रुकता नजर नहीं आ रहा अतिक्रमण

जनवाणी संवाददाता |हस्तिनापुर: वन आरक्षित क्षेत्र हस्तिनापुर के वन्य...

Somvar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये उपाय, महादेव की कृपा से चमकेगी किस्मत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img