Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

UPSC ESE: UPSC इंजीनियरिंग प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, एक क्लिक में जानें आपका नाम लिस्ट में या नहीं?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के प्रारंभिक चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। UPSC ने चयनित उम्मीदवारों की सूची रोल नंबर वाइज और नाम वाइज दोनों प्रारूपों में जारी की है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE/IES) 2025 के प्रारंभिक चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा आयोग द्वारा 8 जून 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता की स्थिति की जांच कर सकते हैं। आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर और नाम दोनों आधारों पर जारी की है। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और प्रीलिम्स की कटऑफ को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। इन जानकारियों की घोषणा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद, यानी अंतिम परिणाम जारी होने पर की जाएगी।

क्या है अगला चरण ?

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा (Main Exam) में भाग लेंगे। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

किन पदों पर होगा चयन

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) का आयोजन UPSC द्वारा हर वर्ष देशभर के प्रतिभाशाली अभियंताओं के चयन के लिए किया जाता है। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘A’ श्रेणी की तकनीकी सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे सेवा, भारतीय आयुध निर्माण सेवा, केंद्रीय जल एवं विद्युत इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा, रक्षा उत्पादन में ग्रुप ‘A’ पद, भारतीय नौसेना वास्तुकला और समुद्री इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय रक्षा उपकरण सेवा, और गुणवत्ता आश्वासन सेवा जैसी अनेक महत्वपूर्ण तकनीकी सेवाओं में नियुक्त होने का अवसर मिलता है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

अब होमपेज पर जाएं और “What’s New” या “Examination” सेक्शन पर क्लिक करें।

“Written Result: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2025” लिंक खोजे।

वहां दो लिंक मिलेंगे पहला Roll Number Wise PDF और दूसरा Name Wise PDF

अपनी सुविधा अनुसार नाम या रोल नंबर वाइज PDF पर क्लिक करें।

PDF फाइल ओपन होगी, उसमें अपना नाम या रोल नंबर ढूंढ़ने के लिए Ctrl+F दबाएं और सर्च करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here