जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कोतवाली सदर बाजार पुलिस की वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हुई है।पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन शातिर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। कोतवाली सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम मिनी बाइपास चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जंधेड़ी चौक की ओर से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और चुनहेटी बाइपास की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जगपाल उर्फ जग्गू, दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी ललित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
घायल आरोपी जगपाल, थाना गंगोह का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 23 मुकदमे दर्ज हैं। ललित के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त थाना सदर बाजार पर दर्ज वाहन चोरी के मामले में वांछित थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।