Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

UPSC: यूपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों में रूची रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने भर्ती के लिए यूपीएससी ओआरए भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। बता दें कि, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 34 पदों को भरना है।

पात्रता मानदंड

डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, आवेदक को “खतरनाक सामान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम” पूरा किया होना चाहिए और इस क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

इसके अलावा, अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों को नेट, स्लेट, सेट या पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद शैक्षिक संस्थानों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आयु सीमा

प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आयु में छूट का प्रावधान यूपीएससी ओआरए भर्ती नियम 2025 के अनुसार लागू होगा। इससे योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा,जो विभिन्न सरकारी संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त होने के इच्छुक हैं।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img