Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

यूपीएससी एनडीए-एनए के आज से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए-एनए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं। यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से 10 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

08 8

आवेदन शुल्क

यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सौ रुपये है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

पद और शैक्षिक योग्यता

आर्मी विंग के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। वायु सेना, नौसेना विंग के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के साथ 12 वीं पास, जबकि नौसेना अकादमी (एनए) के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के साथ 12 वीं पास होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई सशस्त्र बल के लिए 157 सेमी, गोरखा के लिए 152 सेमी, नवल विंग के लिए 163 सेमी होनी चाहिए। परीक्षा के समय 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवारों को ऊंचाई में 2 सेमी अलाउंस दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको UPSC NDA 1 Recruitment 2023 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां Recruitment पर क्लिक करना है।
  • अब आपको UPSC NDA 1 Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • अपना सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करके क्लिक कर दें।
  • अब आपका पूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भर चुका है।
  • अंत में इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...
spot_imgspot_img