Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनगरीय निदेशालय ने पकड़ी किराया वृद्धि की डगर

नगरीय निदेशालय ने पकड़ी किराया वृद्धि की डगर

- Advertisement -
  • मेरठ समेत प्रदेश भर में आज से इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों में वसूले जाएंगे पांच रुपये अधिक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की किराया वृद्धि की डगर पर अब नगरीय निदेशालय भी चल पड़ा है। निदेशालय से एकाएक आए आदेश के अनुपालन में बुधवार से नगरिया बस सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों के किराये में हर दूरी पर यात्रियों से पांच रुपये अधिक वसूले जाएंगे।

नगरीय इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन प्रभारी के आरएम विपिन सक्सेना तथा वोल्वो के संचालन पर भारी सचिन सक्सेना ने किराया वृद्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक के स्तर से जारी किए गए आदेश के अनुपालन में बुधवार से यह वृद्धि लागू की जाएगी। नई किराये की दरों के अनुसार जीरो से तीन किमी तक जहां पहले 10 रुपये किराया लिया जाता था, वहीं अब 12 रुपये वसूले जाएंगे।

25 21

यानी शून्य से तीन किमी तक किराया वृद्धि ही सबसे कम दो रुपये की गई है। तीन किमी से अधिक छह किमी तक 15 के स्थान पर 20 रुपये, छह किमी से अधिक 10 किमी तक 20 के स्थान पर 25 रुपये, 10 किमी से अधिक 14 किमी तक 25 के स्थान पर 30 रुपये, 14 किमी से अधिक 19 किमी तक 30 के स्थान पर 35 रुपये, 19 किमी से अधिक 24 किमी तक 35 के स्थान पर 40 रुपये, 24 किमी से अधिक 30 किमी 40 के स्थान पर 45 रुपये, 30 किमी से अधिक 36 किमी तक 45 के स्थान पर 50 रुपये, 36 किमी से अधिक 42 किमी तक 50 के स्थान पर 55 रुपये किराया वसूल किया जाएगा।

मेरठ महानगर क्षेत्र में संचालित इन बसों के किराये में वृद्धि का सीधा-सीधा गणित यह निकल कर सामने आया है कि जीरो से तीन किमी तक ही दो रुपये की वृद्धि की गई है। तीन किमी से ऊपर हर किराये में पुरानी टैरिफ के मुकाबले सीधे-सीधे पांच रुपये की वृद्धि की गई है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में फरवरी माह में एक साथ 24 प्रतिशत किराया वृद्धि की थी। अब नगर यह बस सेवाओं में भी सीधे-सीधे न्यूनतम पांच रुपये की वृद्धि करके यात्रियों की जेब पर भारी बोझ डाल दिया गया है।

आखिरकार मिल ही गए वोल्वो गाड़ियों को टायर

कई महीने की जद्दोजहद के बाद आखिरकार वोल्वो गाड़ी के लिए 16 नए टायर वर्कशॉप में पहुंच गए हैं। सीएनजी बसों के संचालन प्रभारी एआरएम सचिन सक्सेना ने बताया कि टायरों को एक-दो दिन में गाड़ियों में लगाकर तीन वोल्वो को आॅन रोड भेजने का काम कर लिया जाएगा। उन्होंनेबताया इसी के साथ एक-दो दिन बाद सभी आठ वोल्वो गाड़ियां संबंधित मार्गों पर संचालित की जा सकेंगी।

नगरीय निदेशालय की ओर से किराए में वृद्धि का मुख्य कारण एकरूपता लाना है। दरअसल अलग-अलग महानगरों में चल रही सिटी बस सेवा के किराए में अलग-अलग दरें लागू रही है।

26 19

इसी विसंगति को दूर करने के लिए समूचे प्रदेश में एक समान किराया लागू किया गया है। -केके शर्मा, (प्रभारी एमडी, मेरठ महानगर बस सेवा) आरएम, मेरठ परिक्षेत्र

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments