नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अपनी आउटफिट्स को लेकर और अक्सर मीडिया में चर्चित रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद को तो सब ही जानते हैं। वह अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन इस बार मामला कुछ नया ही है। दरअसल, डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला अपनी फिल्म तेरा नूर को लेकर एक प्रीमियर रखा था और इस दौरान कई सितारों के साथ साथ बाबिल खान और वहीं उर्फी जावेद भी इवेंट में शामिल थी। इसी दौरान यह बात सामने आ रही है कि उर्फी ने अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने उर्फी को इग्नोर किया है।
View this post on Instagram
इसकी जानकारी उर्फी जावेद ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए दी है। उन्होनें यह आरोप लगाया है कि बाबिल ने उनका हेडगियर तोड़ दिया है। उनका कहना है कि ऐसा लगता है, बाबिल उनसे जलते हैं। हालांकि बाबिल खान की तरफ से किसी तरहा का कोई रिएक्शन इस मामले में सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें:
उर्फी जावेद ने इसको लेकर दिया यह बयान
बता दें कि, उर्फी जावेद ने इसको लेकर बयान दिया है। उर्फी ने ताली बजाकर बाबिल का नाम लिया। इतना सब करने के बाद भी बाबिल खान ने उर्फी जावेद को कोई रिएक्ट नहीं किया। वहीं, इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर ये बातें होने लगीं की बाबिल खान ने उर्फी को इग्नोर किया है।