- ‘ऊर्फी जावेद’ के बोल्ड अंदाज और फैशन सेंस के दीवाने हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार
- एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने की ऊर्फी जावेद के फैशन की तारीफ
डिजिटल फीचर्ड डेक्स |
सोशल मीडिया पर अपने फैशन और बोल्ड अंदाज से चर्चाओं में रहने वाली ‘उर्फी जावेद’ ने ना सिर्फ अपने फैंस का दिल जीता है बल्कि, बॉलीवुड के स्टार्स को भी वह काफी इनफ्लुएंस कर रही है। उर्फी जावेद का ये बोल्ड अंदाज और उनका फैशन सेंस बॉलीवुड के एक्टर्स को भी काफी पसंद आ रहा है। जाहिर है, उर्फी जावेद के चर्चे सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उर्फी जावेद के फैशन को लेकर खूब चर्चाएं होती हैं। तो वहीं बॉलीवुड के एक्टरनी ऊर्फी जावेद के फैशन सेंस की काफी तारीफ की है। जी हां बॉलीवुड एक्टर ‘रणबीर सिंह’, ‘उर्फ जावेद’ के स्टाइल और फैशन की खूब तारीफ की है।
उर्फी जावेद के फैशन को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट किया है। वह उनके फैशन के कायल हो गए है। दरअसल, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ‘कॉफी विद करण 7’ में पहुंचे थे, जिसका प्रीमियर बीते गुरुवार यानी 7 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हुआ। ‘कॉफी विद करण 7’ के दौरान करण जौहर ने रणवीर सिंह से रैपिड फायर सेगमेंट में पूछा, ‘एक ड्रेस को रिपीट करना किसके लिए पसंद नहीं होगा।’ इस पर रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद का नाम लिया। इसके बाद रणवीर सिंह ने कहा, ‘उर्फी जावेद एक फैशन आइकॉन हैं।’
बताते चलें कि रणवीर सिंह ने ‘कॉफी विद करण 7’ के दौरान तमाम बातों का खुलासा किया है। रैपिड फायर राउंड के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार ऑनलाइन किस इंसान को स्टाक किया था। रणवीर सिंह ने बिना किसी बात की परवाह किए एकदम बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम लिया।
‘रणवीर सिंह’ के इस कमेंट के बाद जाहिर हो गया है कि जब ‘उर्फी जावेद’, ‘रणवीर सिंह’ के लिए एक फैशन आइकॉन बन चुकी है। यह जानकर ऊर्फी जावेद काफी खुश हो जाएंगी।