Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

उर्फी को दुष्कर्म और जान से मारने की मिली धमकी, बिहार से युवक गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उर्फी जावेद की पहचान उनके कपड़ों से होती है लेकिन अब उनके कपड़े ही उनकी मुसीबत बन गए हैं। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक उर्फी को टारगेट करते हैं। हर कोई उनकी चॉइस के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाता है और ये सिलसिला यूं ही चलता आ रहा है।

urfi 1

फर्क सिर्फ इतना है कि पहले लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते थे, उनके पोस्ट पर भद्दे कमेंट या ज़्यादा से ज़्यादा गंदी गालियां देते थे। वहीं, अब लोग उर्फी को फोन कर उन्हें जान से मारने और उनका रेप करने की धमकियां देते हैं।

13 22

कुछ दिनों पहले उर्फी को व्हाट्सएप के जरिए रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला ब्रोकर नवीन गिरि बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पटना से दबोच लिया है।

बता दें, नवीन गिरी के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव थाने में केस दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के मुताबिक यह शख्स लगातार उर्फी जावेद को व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर अभिनेत्री को जान से मारने और रेप करने की धमकियां दे रहा था। नवीन गिरी हर बार उर्फी जावेद को नए-नए नंबरों से फोन करके धमकियां देता था। ऐसे में करीब पांच दिन पहले उर्फी जावेद ने मुंबई स्थित गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

urfi3

अभिनेत्री ने सबूत के रूप में नवीन की कॉल रिकॉर्डिंग दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी थी। अब जब आरोपी नवीन दबोचा जा चुका है पुलिस ने इसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया है कि नवीन एक रियल स्टेट ब्रोकर है, जिसने उर्फी को एक फ्लैट किराये पर दिलाया था। आरोपी ने दावा किया है कि उर्फी ने उसकी कमीशन नहीं दी है, जिसे मांगने के लिए वह अभिनेत्री को अक्सर व्हाट्सएप पर कॉल करके धमकी देता था। इतना नहीं नवीन ने इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी उर्फी के खिलाफ अपशब्द लिखे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img