नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। गर्मियां आ गयी है और इस मौसम में लाइट मेकअप को स्टाइलिश लुक देने का काम करती है लिपस्टिक। अक्सर महिलाएं ड्रेस के साथ लिपस्टिक शेड का चयन करने में कंफ्यूज हो जाती हैं। तो आज हम आपकी प्रॉब्लम को दूर कर बताएंगे आप किस शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं…
ऑरेंज शेड
ऑरेंज कलर अक्सर महिलाओं की पसंद होता है, गर्मियों के मौसम में ये लुक को खास अंदाज देने का काम करता है। हालांकि जब भी गर्मियों के मौसम में इसको ट्राई करें तो फिर इस शेड में ग्लॉसी और शिमरी का यूज ना करें। जहां तक हो मैड लिपस्टिक ही यूज करें।
पिंक शेड
पिंक कलर लड़कियों के लिपस्टिक की हमेशा से ही पहली पसंद होता है। पिंक शेड की लिपस्टिक हर एज और मौसम में कूल लुक देती है। कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी तक में ये शेड परफेक्ट लुक देगा। गर्मियों के मौसम में इस शेड को यूज करें।
कोरल शेड
कोरल शेड अक्सर उन फीमेल्स के लिए बेस्ट हैं, जो लाइट कलर के लिपस्टिक शेड का यूज पसंद करती हैं, ये कलर सिंपल आउटफिट के साथ भी कूल और स्टाइलिश लुक देना का काम करता है। आजकल कोरल शेड काफी फैशन और ट्रेंड में भी है।
रिवाइशिंग रेड शेड
रिवाइशिंग रेड शेड एक कम कूल लुक देता है। ये शेड स्किन टोन पर काफी सूट भी करता है। अगर किसी पार्टी या फिर डेट पर जाने के लिए गर्मी के मौसम में ये शेड एकदम परफेक्ट साबित होगा। इस शेड को हर किसी को ट्राई करना चाहिए।
पर्पल शेड
पर्पल शेड लेट नाइट पार्टी ही नहीं ऑफिस में भी स्टाइलिश लुक देगा। लाइट शेड के कपड़ों के साथ इस लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें। ये कलर आपको कूल और स्टाइलिश लुक देगा। हालांकि ये कलर 50 प्लस पर कम सूट करता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1