Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

Winter Lips Care Tips: सर्दियों में इस्तेमाल करें ये चीजें, हांठों पर नही जमेगी पपड़ी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही सर्द हवाओं की वजह से होंठों पर पपड़ी जमनी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में हांठों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। होंठों की इस हालत की एक वजह ये भी है कि इस मौसम में हम पानी काफी कम पीते हैं, जिससे होंठ सूख जाते हैं। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके होंठ कोमल हो जाएंगे और आपको लिप बाम की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

शहद और चीनी का स्क्रब

इस स्क्रब के इस्तेमाल से होंठों की पपड़ी एकदम गायब हो जाएगी। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच चीनी में थोड़ा शहद मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल तेल

यदि आपके पास नारियल का तेल उपलब्ध है तो हर रोज नारियल तेल को रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं। यह होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और फटे होंठों को ठीक करता है।

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध

यदि आपके पास ताजे गुलाब की पंखुड़ियां हैं तो कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पेस्ट बनाएं और होंठों पर लगाएं। यह होंठों को नमी देने के साथ-साथ उनकी प्राकृतिक गुलाबी रंग भी लौटाता है।

घी

इसके लिए आपको देसी घी का इस्तेमाल करना है। देसी घी में पाए जाने तत्व होंठों को कोमल बनाने का काम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा सा घी होंठों पर लगाएं। यह तुरंत नमी प्रदान करता है और होंठों को कोमल बनाता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल तो हर घर में होता ही है। इसके इस्तेमाल के लिए ताजा एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो होंठों की सूजन और पपड़ी को कम करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img