नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। यूपी में नौकरी तलाश वालों के लिए भर्ती निकली है। बताया जा रहा है, कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों के अन्तर्गत आशुलिपिक स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए कुल 277 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 233 पद सामान्य चयन तथा 44 पद विशेष चयन से भरे जायेंगे।
बताया जा रहा है कि, इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस वेकेंसी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट (www.upsssc.gov.in) के माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
- अनिवार्य शैक्षिक अर्हता : अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण तथा हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में क्रमशः 80 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है।
- आयु सीमा (01 जुलाई 2023) : अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो।
- राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया : इस यूपी आशुलिपिक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन अवश्य देखें।
- आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन हेतु श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्नानुसार है जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 25 की राशि का भुगतान करना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये की राशि अनिवार्य है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1