Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: बदरीनाथ धाम में टोकन व्यवस्था पर होगा पुनर्विचार:आयुक्त गढ़वाल

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: मानसून सत्र के बाद सितंबर माह से चार धाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। केदारनाथ धाम की यात्रा यात्रा के दौरान बीते दिनों आई आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से यात्रा को लेकर विशेष गंभीरता बरत रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे को केदारनाथ धाम में आपदा राहत कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने शनिवार को ऋषिकेश में चार धाम से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स की बैठक बुलाकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ में टोकन व्यवस्था को लेकर सुधार की आवश्यकता बताई गई है। इस दिशा में पुनर्विचार कर जल्दी से जल्दी इस पर निर्णय किया जाएगा। बैठक में आए सभी सुझावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

चार धाम यात्रा ट्रांसिट कैंप ऋषिकेश में आयोजित बैठक में यात्रा से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखें। पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि समूचे देश के लिए महत्वपूर्ण है। सितंबर और अक्टूबर माह में यात्रा फिर से जोर पकड़ती है। इस दौरान व्यवस्थाएं और कितनी बेहतर हो उसको लेकर सरकार गंभीर है। बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं।

अच्छी बात यह है कि सभी स्टेट होल्डर व्यवस्था में सक्रिय सहयोग देने के लिए कटिबंध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस बात पर निरंतर जोर दे रहे हैं कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और यात्रा से जुड़े समस्त व्यवसाईयों को भी कोई परेशानी ना आए।

वीआईपी दर्शन को लेकर आने वाली परेशानियों के संबंध में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत जो लोग आ रहे हैं, उसके अतिरिक्त जो अन्य स्थानीय लोग वीआईपी दर्शन कर रहे हैं, उसको लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। बैठक में यात्री पंजीकरण से आने वाली परेशानियों का मुद्दा भी आया। यात्रा वाहनों को ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड से संबंधित समस्या भी रखी गई।

इन सब पर सुधार लाया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, पुलिस अधीक्षक देहात लोकजित सिंह, आरटीओ सुनील शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय, प्रवर्तन मोहित कोठारी, चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा

केदारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम दत्त गोस्वामी, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, होटल संगठन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मटूड़ा, पुरुषोत्तम उनियाल अध्यक्ष पुरोहित महासभा यमुनोत्री, ज्योति प्रसाद उनियाल रावल श्री यमुनोत्री धाम, भास्कर डिमरी उपाध्यक्ष डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत, प्रवीण ध्यानी अध्यक्ष श्री बद्रीश पंचायत, पंडित अशोक सेमवाल पुजारी श्री गंगोत्री धाम आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img