जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: आर वी इंस्टीट्यूट अफ टेक्नालजी के परिसर में प्रबन्धक निदेशक सनी देशवाल, निदेशक डा. विकास वर्मा व रजिस्ट्रार विपिन कुमार के मार्गदर्शन मे कोरोना वाइरस के टीकाकरण के केप का आयोजन किया गया।
यह केंप सामुदायिक स्वास्थय केंद्र हल्दौर की सहायता से आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए टीकाकर्मी अंजु, सत्यापनकर्ता मौहम्मद नाजिम ने सभी छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया।
इस र्केप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के चिकित्सालय प्रभारी डा. मदन पाल, स्वास्थ्यकर्ता महिपाल सैनी, बीपीएम हिमांशु चौधरी की अध्यक्षता मे किया गया ।
यह टिकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्राओं को कराया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं को कोरोना वाइरस का टीका लगाया गया
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552