Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

आठ केन्द्रों पर 1132 को लगा टीका, 272 नहीं पहुंचे

  • डीएम ने जिला अस्पताल व बागपत सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: गुरूवार को जनपद के आठ केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाने के लिए शुभारंभ किया गया। बागपत जनपद में आठ केंद्रों पर 1404 पात्रों को टीकाकरण किया जाना था, जिसके सापेक्ष 1132 को ही टीका लगाया गया है। कई चिकित्सक सहित 272 पात्र टीका लगवाने नहीं आए। डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा के बीच पात्रों को टीकाकरण किया गया।

61 11

कोरोना वैक्सीन के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी और यहां पहले चरण में 16 जनवरी व 22 जनवरी को टीका लगाया गया था। अब गुरूवार को आठ केन्द्रों पर 13 सत्र में टीका लगाने के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया।

गुरूवार को बागपत जनपद में आठ केंद्रों बागपत में महिला अस्पताल में एक सत्र, पिलाना सीएचसी में एक, बड़ौत सीएचसी में दो, आस्था बड़ौत में एक, बागपत सीएचसी व बिनौली, छपरौली, खेकड़ा सीएचसी पर दो-दो सत्र पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।

60 12

आठ केंद्रों पर 1404 पात्रों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। गुरूवार को डीएम राजकमल यादव, सीएमओ डॉ आरके टंडन, सीएमएस डॉ बीएल कुशवाह, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह ने महिला अस्पताल में टीकाकरण का शुभारंभ किया और निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

उसके बाद वह बागपत सीएचसी पर पहुंचे और वहां की व्यवस्था को देखा। साथ ही टीकाकरण के समय कक्ष में स्वास्थ्य टीम व पात्रों के अलावा अन्य का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीकाकरण का शुभारंभकरने के बाद पात्रों को टीके लगाए गए।

आठ केंद्रों पर 1404 में से 1132 पात्रों का टीकाकरण हुआ और 272 टीकाकरण से दूर भागते नजर आए। सीएमओ आरके टंडन ने बताया कि टीकाकरण होने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। अभियान सफल रहा और जो शेष रह गए है उनको अगले सत्र में लगा दिया जाएगा। वहीं बागपत सीएचसी पर डा. विभाष राजपूत ने व्यवस्था को संभाला रखा।

जांच पड़ताल के बाद मिला प्रवेश

जनपद में वैक्सीन लांचिंग पर आठ केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण किया गया। लाभार्थी को टीकाकरण का स्थान व समय के बारें में मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जानकारी दी। ला•ाार्थियों के नाम, पता और आईडी की जांच के लिए केंद्रों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। सुरक्षाकर्मियों की जांच के बाद पात्र को टीकाकरण के लिए केंद्र पर प्रवेश दिया गया।

सात केंद्रो पर 12 सत्रों में 1286 का होगा टीकाकरण

जिले में शुक्रवार को सात केंद्रों पर 12 सत्र लगाकर 1286 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी है और स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए समय और स्थान के बारें में मैसेज भेज दिए गए है। सभी सेंटर पर वैक्सीनेटर, सुरक्षाकर्मी और नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। सभी केंद्रों पर सुबह दस बजे से पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Technology News: Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: बिना B.Ed. भी अब टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें यूपी की नई शिक्षक भर्ती गाइडलाइन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img