Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

दिव्यांगजनों को वितरित किया गया ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी व स्मार्टकेन

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश सरकार एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को लाभपरक योजनाओं से आच्छादित करने के लिए दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान(दिव्यांग पेंशन) योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।

विकास भवन प्रांगण में दिव्यांगजनों के लिए लगाये गये शिविर में विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा शिविर में पंजीकृत पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किया गया जिसमें 39 ट्राईसाइकिल, 04 व्हीलचेयर, 05 वैशाखी, 04 स्मार्टकेन सहित कुल 52 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे।

इस दौरान विधायक सदर ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण देकर पुनीत कार्य किया गया, ‘‘ हम इंसान है इंसान ही रहे तो बेहतर रहेगा’’ । उन्हांेने कहा कि हम इंसान है इंसान के रूप में दिव्यांगजनों की सेवा करने का कार्य किया है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सतत गरीबों की मदद के लिए तत्पर है, वह चाहे जिस धर्म, सम्प्रदाय, जाति का हो। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। वह किसी भी वर्ग में भेदभाव नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर को जनपद बलरामपुर में वृह्द रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 148 पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महादान करते हुये रक्तदान किया। जो बलरामपुर की धरती पर पहली बार ऐसा हुआ है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन प्रांगण में दिव्यांगजनों के हितार्थ शिविर का आयोजन किया गया। पेंशन योजनाओं के लिए लाभार्थियों का चिन्हांकन तथा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजनों का आवेदन/चिन्हांकन, दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांग लाभार्थियों का आधार आॅथेन्टीकेशन किया गया। शिविर में यू0डी0आई0डी0 कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी व दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाया गया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख, श्याम मनोहर तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशीश द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0सिह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र अन्य अधिकारी/कर्मचारी, लाभार्थी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img