Home Uttar Pradesh News Saharanpur Saharanpur News: वंश शर्मा ने स्टेट लेवल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते...

Saharanpur News: वंश शर्मा ने स्टेट लेवल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड

0

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जनपद के होनहार खिलाडी वंश शर्मा ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपने भार वर्ग में अन्य खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए दो स्वर्ण पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया। वंश शर्मा के नगर आगमन पर नगर विधायक राजीव गुम्बर सहित खिलाड़ियों एवं उनके शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया तथा गोल्ड मैडल जीतने की बधाई दी।

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने बताया कि वंश शर्मा ने गत 23 फरवरी को दिल्ली के रोहिणी में आयोजित स्टेट लेवल की पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता ने अपने भार वर्ग में अन्य प्रतिभागियों को परास्त कर अपने नाम दो स्वर्ण पदक किये। उन्होंने जनपद की हौसला अफजाई करते हुए वंश के माता-पिता अमित शर्मा व शिवानी शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा की कि उन्होंने अपने पुत्र को प्रोत्साहित किया।

वंश शर्मा ने बताया कि इस मैडल का पूरा-पूरा श्रेय उनके माता-पिता एवं नानी सुनीता त्यागी एवं कोच सन्नी कुमार को जाता है, जिन्होंने मुझे दृढ़ इच्छा शक्ति प्रदान करते हुए उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version