Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएनएच-58 पर बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण

एनएच-58 पर बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण

- Advertisement -
  • खड़ौली चौराहे के पास प्रत्येक रविवार को लगता है भीषण जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर ही नहीं अब एनएच-58 पर भी जाम लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वैसे तो खड़ौली चौराहे पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन रविवार को यहां हालात ज्यादा बदतर हो जाते है। प्रत्येक रविवार की शाम को हाइवे पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है। हाइवे पर लगने वाले इस जाम का मुख्य कारण खड़ौली गांव में एनएच-58 पर बेतरतीब खड़े वाहनों को माना जा रहा है। हाइवे के किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण यहां मार्ग संकरा हो जाता है, जिस कारण वाहनों को यहां से रेंग रेंगकर निकलना पड़ता है।

एसपी ट्रैफिक हर बार दावा करते है कि शहर व हाइवे पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा। इसके बावजूद शहर के सभी मुख्य चौराहे समेत मुख्य मार्ग और एनएच-58 पर आए दिन जाम लगा रहता है। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वाहन चालकों को जाम से कोई निजात नहीं मिल रही है।

दिल्ली रोड पर रैपिड रेल लाइन का कार्य चलने के कारण सभी बड़े वाहनों का भार अब हाइवे पर बढ़ गया है। इसी के साथ कार चालक भी अब हाइवे से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है। जिस कारण इस वक्त हाइवे पर वाहनों की संख्या अधिक बढ़ रही है। खड़ौली गांव में एनएच-58 पर सड़क किनारे वाहनों के बेतरतीब खड़े होने के कारण मार्ग संकरा हो जाता है।

जिस कारण वाहनों की संख्या अधिक होन के चलते यहां जाम की स्थिति बन जाती है। शाम के समय तो यहां हालात बदतर हो जाते है। वहीं, प्रत्येक रविवार को देहरादून और हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या और अधिक बढ़ जाती है। जिससे यहां प्रत्येक रविवार को जाम लगता है। जाम इतना बढ़ जाता है कि वाहनों की लाइन रोहटा रोड फ्लाईओवर से भी आगे तक पहुंच जाती है।

वहीं, फ्लाईओवर के पास सीएनजी पंप पर भी वाहनों की लाइन लगी होने के कारण जाम का कारण बनती है। प्रत्येक रविवार को लगने वाले इस जाम के बावजूद शोभापुर चौकी पुलिस शाम के समय यहां से नदारद रहती है। पुलिस की इस अनदेखी के कारण वाहना चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शंटिंग लाइन पर गाड़ी खराब, जाम लगा

रोहटा रोड शंटिंग लाइन पर बीच में एक गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद लंबा जाम लग गया। जाम से एक-एक किमी लंबी वाहनों की लाइन लग गई। जाम लगने से लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। दरअसल, बीच शंटिंग लाइन पर गाड़ी खराब होने से यह समस्या पैदा हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम खुलवाने के लिए प्रयास किये। कुछ वाहनों को ओवर ब्रिज रोहटा रोड से नीचे को वाहनों को डायवर्ट किया गया। जो वाहन जाम में फंसे थे, उन्हें भी डायवर्जन कर पुल के नीचे से भेजा गया है, जिसके बाद ही खराब खड़ी गाड़ी को किसी तरह से टू-चेन कर ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद जाकर जाम से लोगों को राहत मिली। इसके बाद ही यातायात बाहल हो सका।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments