Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

Rakesh Pandey: दिल का दौरा पड़ने से दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन, 77 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा

  1. नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते शुक्रवार भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने 21 मार्च की सुबह मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया। आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी नींद में ही मौत हो गई।

अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने सुबह 8:50 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। अभिनेता का अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार और करीबी परिचित मौजूद थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती हैं।

राकेश पांडे का फिल्मी करियर

मनोरंजन उद्योग में राकेश पांडे की यात्रा बासु चटर्जी की सारा आकाश (1969) से शुरू हुई, एक ऐसी फिल्म जिसने न केवल उन्हें एक होनहार अभिनेता के रूप में पेश किया, बल्कि उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिलाया। फिल्मों में अपनी पहचान बनाने से पहले वह रंगमंच से जुड़े थे और उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे और बाद में भारतेंदु अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

इन फिल्मों का रहे हिस्सा

अपने शुरुआती करियर के दौरान राकेश पांडे आईपीटीए (भारतीय जन नाट्य संघ) से भी जुड़े रहे, जहां उन्होंने अपनी कला को निखारा। राकेश पांडे को आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र’ में देखा गया था। वह इंडियन, दिल चाहता है, बेटा हो तो ऐसा, चैंपियन, बेटा हो तो ऐसा, अमर प्रेम, हिमालय से ऊंचा और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img