Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

Bindu Ghosh: दिग्गज कॉमेडियन बिंदु घोष ने 76 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में अभिनेत्री बिंदु घोष का निधन हो गया है। बिंदु घोष एक बेहद टैलेंटेड और प्रिय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हमेशा हंसाया और अपने अभिनय से सिनेमा जगत में एक खास पहचान बनाई है। अभिनेत्री ने 76 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। लंबी बिमारी से पीड़ित होने के बाद उन्होंंने चेन्नई के एक अस्पताल में बीते रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।

करियर की शुरुआत 

बता दें कि, बिंदु घोष ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में एक डांसर के तौर पर की थी, जिसमें वह कमल हासन के साथ ‘कलाथुर कन्नमा’ में नजर आईं थीं। फिर उन्होंने बतौर अभिनेत्री 1982 में ‘कोझी कूवुथू’ तमिल फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। अभिनेत्री ने तमिल सिनेमा में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया, जिसमें रजनीकांत, कमल हासन, विजयकांत और कार्तिक जैसे कलाकार शामिल हैं। अभिनेत्री निर्देशक विसु की फिल्मों में कई बार नजर आ चुकीं हैं।

दर्शकों के दिल में छा गईं अभिनेत्री

90 के दशक में जहां कॉमेडी की दुनिया में पुरुषों का बोलबाला था, उस समय बिंदु घोष ने एक हास्य कला के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। अभिनेत्री अपने अनोखे आवाज, अंदाज और चुलबुले रवैये के कारण दर्शकों के दिल में छा गईं। उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में ‘कोझी कूवुथु’, ‘मंगम्मा सबाथम’, ‘कोम्बरी मुकन’, ‘उरुवंगल मारालम’, ‘दहेज कल्याणी’, ‘थूंगाथे थंबी थूंगाथे’ आदि शामिल हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गर्दन दर्द का बढ़ता मर्ज

सीतेश कुमार द्विवेदी गर्दन दर्द, नेक पेन, सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले...

पेट को रखें फिट

नीतू गुप्ता कहा जाता है अगर पेट खराब तो पूरा...

महिलाओं में दिल के रोगों का बढ़ता खतरा

आज की भागदौड़ और दबाव वाली जिंदगी के कारण...
spot_imgspot_img