Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजाट महाधिवेशन में जुटे दिग्गज जाट नेता

जाट महाधिवेशन में जुटे दिग्गज जाट नेता

- Advertisement -
  • केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: अखिल भारतीय जाट महासभा ने सम्मेलन कर 20 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में जाट महाधिवेशन की नींव रखी है। यह जाट महासभा कंकरखेड़ा स्तिथ शगुन फार्म हाउस में हुई। सम्मेलन में आए जाट नेताओं वक्त चौधरियों ने अपने विचार रखें और जाट आरक्षण की मांग का पुरजोर समर्थन किया। सम्मेलन के माध्यम से पूरे देश से लोगों का नई दिल्ली आह्वान किया।

कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में हुए जाट महासम्मेलन में अध्यक्षता कर्नल एसएस दुहुन ने की। प्रदेश अध्यक्ष राजाराम राजस्थान, राजेंद्र सिंह हरियाणा अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा, प्रताप चौधरी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय जाट महासभा, हरपाल सिंह हरिपुरिया, मुख्य वक्ता चौधरी युद्धवीर सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट महासभा, प्रद्युम्न सिंह मनीषा अहलावत रिचा चौधरी, डा. राजकुमार सांगवान, सुनील रोहटा राष्ट्रीय महासचिव लोकल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार को जाट विरोधी बताया। सम्मेलन में आए अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में जाट सामाजिक एकमात्र ऐसी बिरादरी हैं। जिसे पूरे देश में एक समान आरक्षण की सुविधा प्राप्त नहीं है। भारत के नौ राज्यों में जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में इस आधार पर आरक्षण दिया था कि नौ राज्यों में प्रदेश स्तर पर जाट समाज को आरक्षण की सुविधा प्राप्त हो। परंतु एक रिट मुकदमे को आधार बनाकर उच्चतम न्यायालय ने 2015 के अपना देश के तहत व केंद्र सरकार द्वारा प्रभावित करने के कारण निरस्त कर दिया। आठ साल गुजर जाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह ने केंद्रीय सेवा में जाट समाज को आरक्षण देने की सुध नहीं ली।

17 23

वक्ताओं ने कहा कि सभी मतभेद बुलाकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सेवा में आरक्षण के लिए एकजुट होकर सशक्त आंदोलन करना होगा। जो केंद्र सरकार को चुनाव से पहले आरक्षण देने के लिए मजबूर कर सके। अंत में अखिल भारतीय जाट महासभा पुणे जाट समाज के सभी संगठनों पर नागरिकों व सभी जाट खाप चौधरी के पूरे देश के जाट समाज से अपील की कि वह तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में भारी संख्या में पहुंचकर अपने विचार रखे। इस दौरान बबलू जाटोली, गजेंद्र सिंह, गौरव जाटोली, धीरसिंह नंगला, चौधरी, इंद्रजीत, मुनेश, निरंकार सिंह, डॉक्टर किरणपाल, मनोज जाटोली बीसी चौधरी आदि मौजूद रहे।

गदा देकर युद्धवीर का स्वागत

अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में रोहित जाखड़, सुनील रोहटा, सुधीर चौधरी अशोक चौधरी गौरव जटौली ने गदा देकर राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह का स्वागत किया और जाट आरक्षण के लिए अपना संपूर्ण समर्थन देने का वादा किया। इस मौके पर उन्होंने 20 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में अग्रणी भागीदारी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई नस्ल बचाने की है। आने वाले पीढ़ियों का भविष्य आरक्षण से सुरक्षित होगा।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अतिम शाह ने साल 2015 में जाट समाज से वादा किया था कि मेरी मूछ का बाल आप पर गिरवी है। हम कमेटी गठित कर कर जाट आरक्षण को सुनिश्चित करेंगे, लेकिन लगभग 9.5 वर्ष बाद भी जाट समाज को ठगा महसूस कर रहा है। अब 2024 के चुनाव एस पहले जाट समाज हुंकार भरने का कार्य करेगा। 20 नवम्बर को तालकटोरा में जाट आरक्षण के लिए ऐतिहासिक रैली होगी। यह जानकारी रोहित जाखड़ ने दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments