- विक्की कौशल और कटरीना शादी के बाद पहली बार एक साथ काम करते आएंगे नज़र।
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल्स विक्की और कटरीना को उनके फैंस फॉलो काफी करते है। दर्शको को इस कपल को साथ देखना का बेसब्री से इंतज़ार था। जो अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है।
दरअसल ये कपल जल्द ही एक ऐड में स्क्रीन शेयर करते, दर्शको को नज़र आएंगे। ये वही ऐड है जिसमे शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी साथ में काम कर चुकें हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी जल्द ही डीडेकोर की एड में नजर आएंगे।
सूत्रों के द्वारा बताया गया हैं, ”बॉलीवुड का पावर कपल विक्की और कैटरीना जल्द ही डीडेकोर (DDecor) एड में नजर आ सकता है। लेकिन, वे शाहरुख खान और गौरी खान की जगह नहीं ले रहे हैं, बल्कि एक नया सेग्मेंट होगा जिसे ये कपल एंडोर्स करेगा। इस ब्रांड ने विक्की और कैटरीना से कोलेब के लिए संपर्क किया है और उन्होंने संभवत: इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है।”
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1